Summer Style Secrets | Hot Weather Fashion Hacks by Jewellery Designer- Fashion Consultant - Visual Artist Swapnil
गर्मियों में फबेंगे आप पर ये परिधान !
गर्मियों का मौसम अपने चरम पर पहुंचने लगा है । बेतहाशा गर्मी के हिसाब से आपके वार्डरोब में भी बदलाव की जरूरत है । पारा जोर पकड़ रहा है तो आपको अपनी वार्डरोब में एक कूल टच तो लाना ही पड़ेगा। मौसम के अनुसार खुद को अपडेट रखते हुए आप कंफर्ट डिजाइन रूल अपनाएं । आप ब्लैक, व्हाइट और ब्लू के अलावा इन गर्मियों में पेस्टल शेड्स अपनाएं । आप शाम के वक्त चटकदार रंग भी धारण कर सकते हैं ।
इन गर्मियों में फ्यूजन भी बहुत पॉपुलर होगा । मतलब वेस्टर्न कपड़ो के साथ आपको ट्रेडिशनल धागे की एम्ब्रॉयडरी या फिर सीक्विन का काम दिखेगा । फैशन की बात हो और हम लड़को को भूल जाए, ये तो हो नहीं सकता । लड़को के लिए इस साल ब्राइट रंग ट्रेंड करेंगे । इस साल डेनिम भी पीछे नहीं ।आप पतला, हल्का डेनिम अपना सकते हैं और सिर्फ पैंटस ही नहीं बल्कि डेनिम मैक्सी ड्रेसेज और आरामदायक ढीले टॉप्स को भी अपनी वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं ।
वीकेंड में खाना खाने और शाम को आउटिंग पर जाने के लिहाज से मैक्सी (लंबी) पोशाकें काफी चलन में हैं । लेकिन लंबी होने की वजह से आप इसमें फंस सकते हैं, जो यकीनन एक असहज स्थिति होगी । इसके लिए जरूरी है कि लंबी स्लिट की मैक्सी वाले पोशाकों का चुनाव करें।
गर्मी के मौसम में एक चौड़े और हवादार टॉप का चुनाव करें, जो गर्मी में आपको काफी आराम देगा। गर्मी में चुस्त के बजाय चौड़े और हवादार पैंट पहनें। इससे आपको चलने में भी आसानी होगी। आप किसी ऐसी टी शर्ट को कैरी कर सकती हैं जिसमें कुछ कैप्शन लिखा हो। आप कॉटन या लाइनिंग वाली टी शर्ट का चुनाव भी कर सकती हैं। इससे आप हर समय तरोताजा महसूस करेंगी। इन्हें पहनकर आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ आउटिंग पर जा सकती हैं।
ऐसी ड्रेस का चयन करें जिसमें प्रिंट्स, फ्लोवरी पैटर्न, जीयोमेट्रिक डिजाइन या फिर स्ट्रीप्स हो, यह गर्मियों के लिए काफी बेहतर होता है।
पेशेवर बैठकों और कार्यों के लिए परिधानों में हल्के रंगों का चुनाव करें। बटनदार कमीज जैसे क्लासिक टॉप का इस्तेमाल करना भी बेहतर होगा।
इसके अलावा कपड़े के फैब्रिक पर यदि ध्यान दिया जाए तो रेयॉन, पॉलियेस्टर, नायलॉन जैसे फैब्रिक्स को एवॉइड करना ही बढ़िया ऑप्शन है। गर्मियों के लिए कॉटन बेस्ट है । तदि आभूषण की बात कीजाए तो जितना हो सके उतनी ही कम आभूषण पहनने की कोशिश करें। छोटी इयररिंग्ज, पेंडेंट्स को धारण करना बेहतर विकल्प है। यह प्रॉडक्ट्स आपकी त्वचा के कॉन्टैक्ट में कम आएंगे जो आपकी स्किन के लिए सेफ होगा। ब्रेसलेट्स और रिंग्स को एवॉइड करना भी बेहतर होगा। वहीं मेटैलिक जूलरी भी एवॉइड करना बढ़िया विकल्प होगा ।
गर्मी में अक्सर लोग खुद को कूल रखने के लिए कट-स्लीव्स या फिर शॉर्ट्स पहनने के बारे में सोचते हैं लेकिन इसका स्किन पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता । स्किन को धूप से बचाना जरूरी होता है ऐसे में आप जितना अपनी बॉडी को कवर करके रखेंगे उतना फायदेमंद होगा। साथ ही गर्दन या चेहरे को ढकने के लिए कॉटन स्काफ का इस्तेमाल करें। साथ ही कैप-हैट और आंखों के लिए सनग्लासिस भी साथ में रखें।
गर्मियों के मौसम में आप अलग-अलग तरह के रंगों और डिजाइन्स के शूज को ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो सैंडल्स भी कैरी कर सकती हैं, इससे आपके पैरों को सांस लेने में आसानी होगी। अपने पैरों को टैनिंग से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना ना भूलें। आप ड्रेसिस और स्कर्ट्स के साथ प्लेटफॉर्म या हील्स वेजिज को ट्राई कर सकती हैं।
- स्वप्निल शुक्ला
ज्वेलरी डिज़ाइनर
फ़ैशन कंसलटेंट
Swapnil Shukla is a Jewellery designer , Design Journalist, crafts expert and artist from India .She is the FIRST Jewellery Journalist and Fashion Columnist who writes and educates her readers about the most intricate subjects i.e Fashion , Jewellery and Lifestyle in 'HINDI' language.Swapnil’s work appears in a wide variety of notable Indian publications. Swapnil made her fashion columns and knowledge available to the hindi language people . As a self-confessed ‘enthusiast of beautiful things’, Swapnil is also the chief Designer and co -owner of Swapnil Saundarya Label , which is a luxury craft manufacturing firm . Swapnil has worked as Jewellery and Fashion Columnist/Journalist for many Nationalized Magazines and started the famous and highly traffic grabber fashion & Lifestyle blog ‘Swapnil Saundarya’ available in English as well as in Hindi . Swapnil has also authored two books namely ‘Gehne – The Art of wearing Jewellery’ published in 2012 and Fashion Pandit published in 2014 . She has launched her own Designer Jewellery brand namely ‘Swapnil Jewels & Arts’ and now with a desire to add new dimensions to the design and Art industry , she started ‘ Swapnil Saundarya Label ‘ with a motive to make everybody’s life beautiful and just like their Dream World . She has received the 'Excellence Award 2016' in Fine arts from Uttar Pradesh Art Society. Swapnil has worn several hats , Jewellery Journalist, Columnist , Designer, Fashion Consultant, Craft Expert, Writer and Painter. More recently she diversified into Handicraft Products as an experiment in her journey in design . She recently got featured on 'The Elegant Life' as young Indian entrepreneur who successfully started with almost nothing and set a milestone in her 20s.
She presently works as Director & Chief Writer of Swapnil Saundarya ezine , which is an online publication that curates articles and info. on Art, Fashion , Jewels, Lifestyle, Interiors, Health Tips, Finance, Beauty, Religion , Entrepreneurship , Interviews, History Recalls and many more.
Website :: vwww.swapnilshukla.weebly.com
Blog : Swapnil Saundarya
Love of beauty is taste. The creation of beauty is art
.......
NO, WE ARE NOT TWINS :P
Swapnil Saundarya Label put on display their products at SAKHI HAAT , a handicrafts Exhibition organised by Sakhi Kendra on 31st of July 2018 .....This is the Exhibition that will be remembered forever
*********
Take a look at some of the Beautiful and sweetest moments at the exhibition ..........
Love of beauty is taste. The creation of beauty is art
.......
NO, WE ARE NOT TWINS :P
Comments
Post a Comment